जाति प्रमाण पत्र
जाति प्रमाणपत्र किसी व्यक्ति का जाति से संबंधित एक दस्तावेजी प्रमाण है, जैसा कि भारतीय संविधान के तहत वर्गीकृत किया गया है। मध्य प्रदेश में स्थायी जाति / सामुदायिक प्रमाण पत्र जारी करने की प्रणाली शुरू की गई थी। जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये आप स्वयं यहां दी गई लिंक से आवेदन कर सकते है अथवा अपने निकतम लोकसेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते है :
पर जाएँ: http://www.mpedistrict.gov.in/Public/index.aspx
लोक सेवा केंद्र
लोक सेवा केंद्र, नगरपालिका भवन- महुपुरा, शाजापुर
स्थान : नगरपालिका भवन- महुपुरा, शाजापुर | शहर : शाजापुर | पिन कोड : 465001