वायु मार्ग
शाजापुर में हवाई अड्डा नहीं होने से यह सीधे नियमित उड़ानों से नहीं जुड़ा है। निकटतम हवाई अड्डे ईन्दोर एवं भोपाल हवाई अड्डा है। ईन्दोर स्थित देवी अहिल्या हवाई अड्डा लगभग 110 कि.मी. तथा भोपाल स्थित राजा भोज अड्डा लगभग 160 कि.मी. दूर है।
रेल द्वारा
शाजापुर रेलवे स्टेशन शाजापुर जिले के जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन है। शाजापुर जिला मुख्यालय बेरछा और मक्सी रेलवे स्टेशन से भी जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग द्वारा
शाजापुर आगरा-बॉम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) पर स्थित है।